सोमवार, जून 17, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) एवं भारतीय महिला दार्शनिक परिषद के तत्वावधान में ‘महिला सशक्तिकरण के विविध आयाम विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (One day national seminar) का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी दोपहर दो बजे से 4 बजे तक सम्पन्न होना है। यह महिला सेल प्रभारी व भारतीय महिला दार्शनिक परिषद की महासचिव डाॅ. विनीता अवस्थी (General Secretary Dr. Vinita Awasthi) के द्वारा किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि डाॅ. आर.सी. सिन्हा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, डाॅ. छाया राय, संरक्षक भा.म.दा.परिषद, डाॅ.राजकुमारी सिन्हा अध्यक्ष भा.म.दा.प., डाॅ.मृनालिनी फरडनावीस वी.सी. सोलापुर वि.वि. महाराष्ट्र, ब्रिगेडियर आशुतोष सिरोडिया, श्री संतोष सिंह गौर एस.पी. अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!