केसला में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

Post by: Rohit Nage

Villager dies during treatment after consuming poison
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी। केसला पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 1 सितंबर की शाम करीब 6 बजे विशाल के खेत के बाजू में नाले के पास रामनाथ पिता रज्जू अखंडे 45 वर्ष, निवासी ग्राम झिरनापुरा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। घटना की सूचना अर्जुन पिता सरवंत कुमार अखंडे ने पुलिस को दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!