इटारसी। आयुध निर्माणी बोर्ड कोलकाता (Ordnance Factory Board Kolkata) में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में आयुध निर्माणी इटारसी की गृह पत्रिका ‘तवाधारा’ को श्रेष्ठ पत्रिका के प्रकाशन के लिए तृतीय श्रेष्ठ स्थान की शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। सम्मान फैक्ट्री के महाप्रबंधक पीके मेश्राम (General Manager PK Meshram) ने ग्रहण किया।
कार्यक्रम में आयुध निर्माणी बोर्ड कोलकाता के अपर महानिदेशक एवं सदस्य /कार्मिक ने अध्यक्षत की। ‘कÓ क्षेत्र की निर्मार्णियों एवं शिक्षण संस्थान में राजभाषा हिन्दी की प्रगति एवं प्रचार-प्रसार की समीक्षा एवं मार्गदर्शन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।