इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) क्रमांक 2 सीपीई इटारसी (CPE Itarsi) में 15 जून से 21 जून 2023 तक योग शिविर का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस दौरान विभिन्न योगासन का अभ्यास, पोस्टर प्रतिस्पर्धा तथा योग प्रश्नोत्तरी, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर के अंतिम दिन 21 जून को प्रात: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक अतुल गुप्ता(Atul Gupta), अभिषेक संतोरे (Abhishek Santore) एवं एके उपाध्याय के नेतृत्व में प्राचार्य, उपप्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों, छात्र/छात्राओं ने विभिन्न योगासन किए। इस अवसर पर प्राचार्य आर के रुद्र (RK Rudra) ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये सभी से योग को एक नियमित क्रिया के रूप में अपनाने का आव्हान किया।
पुरानी इटारसी में कन्या शाला में योग दिवस मनाया
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Old Itarsi) में जनप्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथि, शिक्षक स्टाफ एवं विद्यालय छात्राओं के उपस्थिति में योग दिवस मनाया। सर्वप्रथम सुबह 6 छात्राएं एवं अतिथि एकत्र हुए जिनकी उपस्थिति में मध्यप्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) द्वारा योगा प्रोटोकॉल (Yoga Protocol) के अनुसार नियमानुसार अभ्यास किया, जिसमें सामान्य योग, मुद्राएं, आसान, प्राणायाम कराया। प्रात: 7 से 7:45 तक योग की मुद्राएं छात्रों के साथ समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिम्मी कैथवास (Jimmy Kaithwas) पार्षद वार्ड 6, अध्यक्षता अरुण चौधरी (Arun Chowdhary) विद्यालय विधायक प्रतिनिधि, विशेष अतिथि जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Chowdhary), जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने निर्धारित समय पर प्राचार्य श्रीमती शोभा दीवान, योग प्रभारी सपना लोचकर, सुरेश अहिरवार, विश्वनाथ तिवारी, महेश पाली, विवेक साहू, निर्मला मालवीय, मालती चौधरी, श्वेता अग्रवाल, गीता चौधरी, मनफूल साल्वे, शुभम सोनी के साथ आर्चरी कोच गुंजन शर्मा एवं नोडल खेल विद्यालय आर्चरी के छात्र-छात्राएं सहित विद्यालय छात्राओं ने योग किया।
वैश्य महिला महासम्मेलन ने मनाया योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई इटारसी (Vaish Mahasammelan Women’s Unit Itarsi) ने योग दिवस मनाया। नगर अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल (Smt. Shraddha Agarwal) ने योग का प्रशिक्षण दिया जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार,आसन, प्राणायाम मेडिटेशन आदि सिखाया।
श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69 वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान एक समर्पित योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की।
भारतीय परंपरा के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए असरदार है। इस कारण प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं।
साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है।
योग दिवस के लोगो के एलिमेंट्स के प्रतीकों का अर्थ। लोगों में दोनों हाथों को मोडऩा योग (मिलान) का प्रतीक है। यह सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन को दर्शाता है। साथ ही मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति के बीच के मिलन का भी प्रतीक है। इस अवसर पर सोना जैन, अन्नू सिंग, वंदना, किरण, रश्मि, नेहल, विधि, आध्या, खुशी, नैना, आरोही, देवांशी, अर्चिशा, मुस्कान, रिषिका आदि उपस्थित थे।