जेल प्रहरी के पदों हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक

जेल प्रहरी के पदों हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया है। केन्‍द्रीय जेल अधीक्षक उषाराज (Central Jail Superintendent Usha Raj) ने बताया कि जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, यह टेस्ट जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउण्ड भोपाल में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा, जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट (Qualified Candidates Website) पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरी के 282 पदों हेतु पीईबी द्वारा 305988 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 179233 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 2845 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु क्वालिफाइड किया गया है, जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पीईबी अंतिम चयन सूची जारी करेगी, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!