पमरे एम्पलाइज यूनियन का जागरुकता अभियान 1 से

पमरे एम्पलाइज यूनियन का जागरुकता अभियान 1 से

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (Railway Employees Union) के तत्वावधान में 1 से 13 अक्टूबर तक रेलकर्मी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे जोन के तीनों मंडल जबलपुर (Jabalpur), भोपाल ( Bhopal) और कोटा ( Kota) में रेलकर्मियों के कार्यस्थलों पर जाकर यूनियन कार्यकर्ता उनकी समस्याएं एकत्र कर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे।
यूनियन रेलवे में मोद्रीकरण, निजीकरण का विरोध कर रही है। इसके साथ उसकी मांग है कि एनपीएस के स्थान पर मिनिमम गारंटेड पेंशन, 43600 से अधिक वेतन पाने वाले रेल कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी अलाउंस का भुगतान, सभी विभागों के एमसीएफ/एमसीएफ को ग्रेड पे 4600 में अपग्रेड करने, इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रैकमेनों को ग्रेड पे 4200 व ग्रेड पे 4600 देने की मांग, रनिंग स्टाफ की सभी कैटेगिरी को रिस्क एलाउंस दिया जाए, गुड्स लोको पायलेट को 4200 ग्रेड पे दिया जाए, पैसेंजर लोको पायलट को 4600 ग्रेड पे और मेल लोको पायलट को 4800 तथा सीनियर पैसेंजर गार्ड को 4600 ग्रेड पे एवं मेलगार्ड को 5800 ग्रेड पे दिया जाए।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!