Corona: चार हजार के करीब पहुंचे पॉजिटिव केस

Poonam Soni

इटारसी। जिले में कोरोना (Corona) के पॉजिटिव चार हजार के करीब पहुंच गये हैं। आज जिले में 6 पॉजिटिव आए और अब तक कुल 3995 पॉजिटिव संख्या हो गयी है। आज 188 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और अब तक नेगेटिव केसेस की संख्या 75186 हो गयी है। आज दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया है।
अब जिले में कुल एक्टिव केस 26 हैं और इनमें से 18 का उपचार जिले में और 8 का जिले से बाहर चल रहा है। कोरोना काल में अब तक जिले के 82297 लोगों के सेंपल लिये जा चुके हैं और इनमें से 81637 की रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। अभी 660 रिपोर्ट आना शेष है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!