सिवनी मालवा। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 (National Achievement Survey 2021) की परीक्षा चयनित परीक्षा केंद्रों पर 12 नवंबर 2021 को होना है। परीक्षा की पूर्व तैयारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश देने संकुल केंद्र हिरनखेड़ा के प्राचार्य आरबी चौधरी (Principal RB Choudhary) ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक तथा माध्यमिक शाला सोमलवाड़ा (Secondary School Somalwada) का निरीक्षण कर प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद के निर्देशों के परिपालन में संकुल प्राचार्य द्वारा संकुल की चयनित शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की कक्षा दसवीं की परीक्षा होना है। संकुल प्राचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से परीक्षा के संबंध में पूछा। छात्र-छात्राओं ने बताया कि संबंधित विषय शिक्षकों द्वारा परीक्षा की पूर्व तैयारी करा दी गई है तथा विषय वार प्रश्न पत्र हल करा दिए हैं।
परीक्षा के एक दिन पूर्व कक्ष की साफ-सफाई, शौचालय की साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, सभी शिक्षकों की समय पर उपस्थिति आदि सुनिश्चित की जाए तथा सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत रखी जाए। परीक्षा के संबंध में पूर्व से ही कक्षा दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित करें। परीक्षा की पूर्व तैयारी के संबंध में जिला कोर ग्रुप के सदस्य राजीव द्विवेदी ने भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की। परीक्षा हेतु केंद्र पर ऑब्जर्वर शारदा निचलानी को नियुक्त किया है। निरीक्षण के समय प्रभारी प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी, सीपी शर्मा, राकेश साहू, राजेश कुमार देवडिया, योगेंद्र मालवीय, सबल सिंह सोलंकी, रेशम लाल मेहता, रोशन गौर, सुनीता राजपूत, इंदू परसाई, ज्योति बामने आदि उपस्थित थे।