इटारसी। रजक समाज का सम्मेलन 8 जनवरी को सनावद जिला खरगोन में होगा।
अखिल भारतीय रजक महासंघ (All India Rajak Federation) के कार्यकर्ता राजकुमार मालवीय ने बताया की जीवनसाथी के चयन हेतु रजक समाज के विवाह योग्य बालक बालिकाओं के लिए समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 जनवरी को अखिल भारतीय मालवीय रजक समाज के तत्वावधान मं जायसवाल धर्मशाला सनावद, जिला खरगोन में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक महाराज पीठाधीश्वर लखनऊ करेंगे। श्री मालवीय ने रजक समाज के सदस्यों से आग्रह किया है कि परिचय सम्मेलन में अपने पुत्र-पुत्रियों सहित सहपरिवार शामिल हों।