राजेंद्र ठाकुर इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। पत्रकार राजेंद्र ठाकुर को भारत सरकार ने इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नामित किया है। उक्त आशय का आदेश साकेश प्रसाद सिंह मुख्य लेखा नियंत्रक ने 29 मार्च को जारी किए, ये नियुक्ति अक्टूबर 2024 तक के लिए की गई है, हिंदी सलाहकार समिति में 15 सदस्य रहते है।

समिति के पदेन अध्यक्ष केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है,पदेन उपाध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते है। वहीं संसदीय कार्य मंत्रालय से लोक सभा सांसद संजय सेठ  तथा सुनील कुमार सोनी ,राज्य सभा सदस्य दिनेश चंद्र जेमलभाई अनावाडिया तथा नरेश गुजराल के साथ सांसद चिराग पासवान और दिनेश चंद्र यादव सदस्य है। वहीं आदेशानुसार इस्पात मंत्रालय द्वारा नामित चार सदस्यों में प्रो डॉ रामवचन राय की जगह नर्मदापुरम के राजेंद्र सिंह ठाकुर लेंगे।  

गौरतलब है कि राजेंद्र ठाकुर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के कट्टर समर्थक है और गत दो दशक से पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया को स्मृति में माधव ज्योति अलंकरण समारोह का आयोजन भी करते आ रहे है। राजेंद्र ठाकुर को हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नामित किए जाने पर उनके इष्ट मित्र और शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार माना है।

हिंदी सलाहकार समिति के कार्य को लेकर राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि समिति का कार्य संविधान में राजभाषा संबंधी प्रावधानों,राजभाषा अधिनियम व नियम के उपबंधों,केंद्रीय हिंदी समिति के निर्णयों तथा गृह मंत्रालय (राजभाषा विभाग) द्वारा जारी निर्देशों ,अनुदेशों के क्रियान्वयन और मंत्रालय के कामकाज में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने के बारे सलाह देना होगा।

विधायक विजयपाल सिंह ने किया अभिनंदन

राजेंद्र ठाकुर को इस्पात मंत्रालय भारत सरकार की हिंदी स्लाहकार समिति में सदस्य नामित किए जाने पर विधायक विजयपाल सिंह श्री ठाकुर का स्वागत कर शाल श्रीफल से अभिनंदन किया।  विधायक श्री सिंह ने  केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे साथी राजेंद्र ठाकुर की योग्यता का सही मूल्यांकन कर श्री सिंधिया ने जो जिम्मेदारी दी है ।ये सिर्फ राजेंद्र ठाकुर का सम्मान नही है बल्कि सम्पूर्ण अंचल का सम्मान है जो केंद्रीय समिति में  स्थान दिया है। निश्चित ही राजेंद्र ठाकुर इस जिम्मेदारी पर खरा उतरेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!