होशंगाबाद। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत सेठानी घाट स्थित मंचों से आज चौथे दिन पुष्प वाटिका नगर दर्शन की लीला का आकर्षक मंचन किया गया।
सेठानी घाट पर आयोजित इस रामलीला महोत्सव में पात्रों द्वारा इस वर्ष बहुत आकर्षक ढंग से लीला की प्रस्तुति की जा रही है उसमें बताया गया कि आज जनकपुर पहुंचे मुनि विश्वामित्र राज अतिथि हैं उनके साथ श्री राम और लक्ष्मण भी हैं विश्वामित्र का जनकपुरी आगमन विशेष कार्य से हुआ है , राजा जनक की संदेशा अनुसार उनकी पुत्री का विवाह उसी राजा से करेंगे जो भगवान शंकर के पिनाक धनुष को उठाकर उसकी प्रत्यंचा चढ़ाएगा ,,
श्री राम जी और लक्ष्मण जी ने गुरु विश्वामित्र के चरण स्पर्श कर आज्ञा लेकर दोनों भाई जनकपुरी भ्रमण तथा पुष्पवाटिका देखने जाते हैं जब श्री राम जी अपने भाई लक्ष्मण के साथ पुष्प वाटिका में भ्रमण कर रहे होते हैं उसी समय गिरिजा पूजन के लिए जानकी जी अपनी सखियों के सहित वहां पर आती हैं प्रभु श्री राम जी ने लताओं की ओट से जनक नंदिनी जानकी जी के दर्शन किए और मन ही मन हर्षित होते हैं जानकीजी ने भी माता गौरीजी की पूजन करने के पहले प्रभु श्री राम जी के दर्शन किए और उन्हें पक्का विश्वास हो गया कि इन्हीं से मेरा विवाह होगा गौरीजी ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया।
आज की लीला में प्रद्युम्न दुबे ने राम, अनिकेत दुबे ने लक्ष्मण, अक्षय मिश्रा ने जानकी, मनोज परसाई ने जनक, दीपेश व्यास ने चने वाला , योगेंद्र दिवोलिया ने सराफ ,अरुण तिवारी ने बजाज आदित्य परसाई ने पानवाला, अथर्व दुबे ने इत्र वाला और अजय परसाई ने विश्वामित्र की भूमिका निभाई कल इसी मंच से धनुष यज्ञ की लीला का आकर्षक मंचन किया जावेगा।