इटारसी। ग्वार बंजारा समाज में जिलाध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को दोपहर में मालवीयगंज स्थित सनरेज स्कूल परिसर में हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा लखीशाह बंजारा (Baba Lakhishah Banjara) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।समाज के जिला प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह (Narendra Singh) ने बताया कि आज जिला ग्वार बंजारा समाज के चुनाव में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर रतन सिंह (Ratan Singh) को चुना गया। इसके पूर्व रतन सिंह (Jasbir Singh) समाज के संयुक्त सचिव के पद पर रहे हैं। नवनियुक्त कार्यकारणी में संयुक्त सचिव जसबीर सिंह, सचिव दयाल सिंह बंजारा (Dayal Singh Banjara), कोषाध्यक्ष राहुल गहलोत (Rahul Gehlot), उपाध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह (Smt. Aarti Singh), जयमल सिंह नायक (Jaimal Singh Nayak), सह सचिव सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh), लक्की सिंह बंजारा (Lucky Singh Banjara) सह सचिव, राजकुमार (Rajkumar) संगठन, महामंत्री प्रीति नायक (Preeti Nayak)के साथ कार्यकारणी सदस्यों को भी शामिल किया है। चुनाव के पूर्व जो समाज के बुजुर्गों और युवाओं की मृत्यु हुई है, उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारणी के पदाधिकारियों का भी शाल श्रीफल भेंट कर और भोपाल से आय रमेश सिंह का सम्मान किया। कार्यक्रम में चरण सिंह, लेखराज सिंह, सतीश सिंह, अन्नू ठाकुर, टीकाराम ठाकुर, नीतिराज सिंह उपस्थित रहे। संचालन जोगिन्दर सिंह और हन्नू बंजारा ने किया।