संदेश पुरोहित बने जिला आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी

Post by: Poonam Soni

विधानसभा के प्रभारी, सहप्रभारी घोषित

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस पर जिले में आजीवन सहयोग निधि समर्पण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश संगठन ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित (BJP District Vice President Sandesh Purohit) को होशंगाबाद जिले का आजीवन सहयोग निधि समर्पण प्रभारी घोषित किया है। समर्पण दिवस के दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर जिले के सभी 22 मंडलों में बूथस्तर पर कार्यक्रम होंगे।
संभागीय संगठनमंत्री शैलेन्द्र बरूआ (Divisional Organization Minister Shailendra Barua), भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (BJP District President Madhavdas Agrawal) की सहमति से आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी संदेश पुरोहित ने विधानसभा वार प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किए है। होशंगाबाद विधानसभा प्रभारी पीयूष शर्मा (HBD Vidhan Sabha Incharge Piyush Sharma), सहप्रभारी हंस राय (Co-incharge Hans Rai), सोहागपुर विधानसभा प्रभारी आशुतोष शरण तिवारी, सहप्रभारी विनोद दुबे, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी मृगेन्द्र मंडलोई, सहप्रभारी राजेन्द्र पालीवाल, पिपरिया विधानसभा प्रभारी नवनीत नागपाल, सहप्रभारी गोपालदास दूदानी नियुक्त किए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!