जीनियस प्लानेट स्कूल में लगी साइंस प्रदर्शनी, पसंद किये कई मॉडल्स

जीनियस प्लानेट स्कूल में लगी साइंस प्रदर्शनी, पसंद किये कई मॉडल्स

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों के चार्ट्स  औऱ मॉडल पर प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन अनिल झा के साथ ही लायंस फ्रेन्ड्स अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, सचिव कामेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्जुन नवलानी ने किया।

प्रदर्शनी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संस्थापक शिव भारद्वाज, गुलाब चंद अग्रवाल, विजय मनवानी, नीलेश जैन, आरती जैसवाल, श्वेता वशिष्ठ, अनुष्ठा शर्मा ने भी अपना बहुमूल्य समय दिया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के बनाये प्रोजेक्ट्स की सराहना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने चार्ट्स, मॉडल को क्लासीफाइड करके साइंस जोन, सोशल साइंस जोन, लैंग्वेज जोन, आई टी जोन में किया। साथ ही आर्ट गैलरी एवं विद्यालय द्वारा किये गए अब तक की समस्त एक्टिविटी की फोटो सहित गैलरी बनाकर प्रदर्शनी लगाई गयी।

इन सभी जोनस में बच्चों ने संबंधित विषयों के बहुत सुंदर चाट्र्स, चलित औऱ अचलित मॉडल बनाये गये। बच्चों द्वारा बनाये गये कुछ मॉडल्स जैसे नया संसद भवन, वेक्यूम क्लीनर, सोलर एनर्जी, हार्ट ब्लड प्यूरीफायर सिस्टम, प्लान्टेशन सिस्टम, चंद्रयान 3, डायलिसिस सिस्टम, ट्रिगनामेंट्री टेबल, एसिड रेन, क्रिकेट स्टेडियम, क्विज बोर्ड, एयर पॉलुशन, हाइड्रोलिक सिस्टम, बार ग्राफ, रनिंग ट्रैक आदि बहुत पसंद किये गये। अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक मो. जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी ने किया। सभी अतिथियों को स्कूल के आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग द्वारा बनाए सुन्दर हैंड बैग स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किये।

शिव भारद्वाज ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। अनिल झा ने कहा कि बच्चों द्वारा बहुत ही शानदार मॉडल बनाए हैं और उससे अच्छी बात यह है कि प्रत्येक छात्र अपने बनाये गए मॉडल को विस्तार से समझा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि छात्र ने स्वयं मॉडल बनाया है। शिक्षक शिक्षिकाओं की अच्छे विद्यार्थियों को मॉडल के लिए दिए गाइडेंस की सराहना की। आभार प्राचार्य विशाल शुक्ला ने माना।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!