इटारसी। आज सुबह पथरोटा निवासी एक बुजुर्ग तमिलनाडु एक्सप्रेस से हनुमानधान मंदिर के पास टकराकर घायल हो गया। वहीं मंदिर में दर्शन को आये अधिवक्ता रघुराज सिंह बघेल ने तत्काल अपने मित्र के माध्यम से एम्बुलेंस की व्यवस्था करके घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे होशंगाबाद रैफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह हनुमानधाम मंदिर के पास एक बुजुर्ग अंकुर पिता फूलचंद साहू निवासी पथरोटा उम्र 75 रेलवे लाइन के पास घूम रहा था कि वह वहां से गुजर रही तमिलनाडु एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिस दौरान यह घटना हुई, ट्रेन काफी धीमी गति में थी और ड्रायवर ने भी बुजुर्ग को बचाने के बहुत प्रयास किये। नतीजतन ट्रेन का हल्का धक्का बुजुर्ग को लगा और वह दोनों पटरियों के बीच गिरा। इंजन का अधिकांश हिस्सा उसके ऊपर से गुजर गया था। घटना में उसे सिर और मुंह में चोट आयी। इस दौरान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे अधिवक्ता रघुराज सिंह बघेल ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उसे अस्पताल पहुंचाया। श्री बघेल ने बताया कि ट्रेन के चालक ने उसे बचाने के काफी प्रयास किये, जब तक बुजुर्ग ट्रेन से टकराया ट्रेन की गति काफी धीमी हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घटना स्थल पर काफी लोग जमा हो गये थे। रेलवे स्टेशन पर खबर मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक सहित रेलवे के कर्मचारी भी मौके पर आ गये थे। उन्होंने अनिल मिहानी को फोन लगाया तो उन्होंने एम्बुलेंस की व्यवस्था करके तत्काल भेजा। बुजुर्ग को यहां प्राथमिक जांच के बाद होशंगाबाद रैफर कर दिया है। बुजुर्ग पथरोटा का रहने वाला बताया जा रहा है।