इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Narendra Modi के जन्मदिन Birthday के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party ने आज से सेवा सप्ताह की शुरुआत की। पार्टी के इटारसी नगर मंडल के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने नगर के अनेक क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान Cleanliness campaign चलाया।
यह अभियान न्यास कॉलोनी, नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी एवं रेलवे स्टेशन railway station के पास चलाया जिसमें नगर मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पंकज चौरे, मुकेशचंद्र मैना, राहुल चौरे, अभिषेक तिवारी, रामजीवन वर्मा, राकेश जाधव, पार्थ राजपूत, शैलेन्द्र दुबे, पूरन मेषकर, विक्कू ठाकुर, कैलाश रैकवार, मयंक मेहतो, नीलेश मालवीय, अनमोल डागर, लक्ष्मीनारायन चौहान, गोविद मेहतो, सौरभ चौधरी, अनुज कुरेरिया, सुनील गौर, निखलेश, सौरभ आयुष एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महिला मोर्चा ने दिलायी शपथ
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने भी सफाई अभियान चलाया, दवा का छिड़काव किया और महिलाओं को पॉलीथिन का उपयोग ना करने एवं अपने और अपने आसपास की सफाई रखने की शपथ दिलाई। कोविड-19 के नियमों के अनुरूप सोशल डिस्टेंस औऱ मास्क अनिवार्यता के साथ हुए कार्यक्रम में लीला यादव, उर्मिला मेहरा, सरोज बाई, मुमताज बी, अनिता सैनी, ममता मालवीय आदि उपस्थित रहीं।