श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री अग्रसेन मेला कल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agarwal Mandal) के तत्वावधान में अग्रवाल महिला मंडल (Agrawal Mahila Mandal), अग्रवाल बहूरानी मंडल (Agarwal Bahurani Mandal), अग्रवाल युवक दल (Agrawal Yuvak Dal) के सहयोग से श्री अग्रसेन जयंती समारोह (Shri Agrasen Jayanti Celebrations) के अंतर्गत कल 24 सितंबर, शनिवार को शाम 7 बजे से अग्रवाल भवन में श्री अग्रसेन मेला का आयोजन किया जाएगा।
समारेाह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मप्र विधानसभा एवं विधायक के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे एवं मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा विशेष अतिथि रहेंगे।

भंडारा रविवार को

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत रविवार 25 सितंबर को शाम 7 बजे से भंडारा एवं प्रसादी वितरण का आयोजन अग्रवाल भवन में होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!