इटारसी। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर में चल रही तैयारियों के मध्य इटारसी में भी सभी मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इसी श्रंखला में कृषि उपज मंडी परिसर में भी तीन दिन विशेष सफाई चलेगी।
कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने बताया कि तीन दिन सफाई के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां मंडी स्थित श्री दुर्गा मंदिर को रंगीन विद्युत बल्व की रोशनी से सजा जाएगा। प्रात: 10 बजे मंडी के सभी अधिकारी-कर्मचारी, किसान, हम्माल, तुलावटी, व्यापारी उस दिन जो भी उपस्थित रहेंगे सभी विशेष पूजा-अर्चना में शामिल होंगे, शाम को दीपों से परिसर को सजाया जाएगा और आतिशबाजी की जाएगी।
मंडी के प्रभारी सचिव केसी बामलिया ने कहा कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के निर्देश पर मंडी परिसर में मंदिर और प्रांगण की सफाई की जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिर में साज-सज्जा की जाएगी और उत्सव मनाया जाएगा।