इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) क्षेत्र गुर्रा स्थित एक मकान में घुसकर अज्ञात चोर ने घर में लगी एलसीडी टीवी (LCD TV)और दो मोबाइल उड़ा लिये। चोरी गये सामान की कुल कीमत 13 हजार रुपए बतायी जा रही है।
रेलवे स्टेशन गुर्रा निवासी अन्नू उर्फ गजेन्द्र पिता चिमनलाल 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 25-26 मार्च की दरम्यानी रात अज्ञात ने उनके घर में घुसकर एलसीडी और मोबाइल चुरा लिये हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।