अपडेट: चेन स्नेचिंग मामले में बनी टीम, जल्द नतीजे की उम्मीद जतायी

अपडेट: चेन स्नेचिंग मामले में बनी टीम, जल्द नतीजे की उम्मीद जतायी

इटारसी। सिटी पुलिस ने आज सुबह सैर पर निकली मालवीयगंज स्थित भारत माता चौराह के पास रहने वाली महिला के गले से चेन खींचकर भागे अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। टीआई का कहना है कि टीम बनाकर लुटेरों की तलाश में लगा दी है, उम्मीद है जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी महेंद्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya) और टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) के साथ एएसआई संजय रघुवंशी, (ASI Sanjay Raghuvanshi), अनिल ठाकुर व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीओपी मालवीय और टीआई चौहान ने महिला मंजुलता पति द्वारका प्रसाद शर्मा 67 वर्ष निवासी वार्ड 19, भारत माता चौराह मालवीयगंज से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और अज्ञात के खिलाफ पुरानी इस्तेमाली दो तौले की करीब 30 हजार रुपए कीमत की चेन लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
गौरतलब है कि महिला मंजुलता शर्मा आज सुबह घूमने गई थी वहीं करीब सवा सात बजे उनके साथ पुराने जनता स्कूल के पास यह घटना हो गयी।

महिलाएं होती सॉफ्ट टारगेट
सुबह के वक्त सैर करने कुछ महिलाएं अकेली ही जेवर पहने निकल जाती हैं। यह बड़ा जोखिम भरा है, क्योंकि महिलाएं ऐसे आरोपियों के निशाने पर होती हैं। सुबह का वक्त सुनसान होता है और रात में गश्त के बाद पुलिसकर्मी भी इस दौरान घर चले जाते हैं। लुटेरों ने ऐसा वक्त ही चुना है। इससे पहले भी पूर्व पार्षद मनोज गुड्डू गुप्ता की भाभी के गले से सुबह-सुबह ही चैन स्नैचिंग हुई थी। पुरानी घटनाओं को देखते हुए महिलाओं को सुबह की सैर अकेले नहीं करना चाहिए। साथ ही जेवर पहनकर तो घर से नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि ऐसे अपराधी सुबह के सुनसान सड़क और महिलाओं के अकेलेपन का फायदा उठाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: