नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को मारी कंटेनर ने टक्कर

नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को मारी कंटेनर ने टक्कर

रीतेश राठौर, केसला। नेशनल हाईवे पर सुबह कैसलदेव बाबा के पास एक बाइक सवार को एक कंटेनर सवार ने टक्कर मारकर फरार हो गया, था जिसे केसला पुलिस ने सुखतवा के आगे जाकर पकड़ लिया है। घटना में बाइक चालक का पैर फ्रैक्चर हो गया और उसे गंभीर चोट आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9:30 बजे मोटर सायकिल सवार कैलाश को जयपुर से बैंगलुरु जा रहे कंटेनर के चालक ने टक्कर मारकर फरार हो गया। युवक मोटरसाइकिल से इटारसी की ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल चालक कैलाश को गंभीर चोट आयी है और उसका पैर फ्रैक्चर हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर 100 डायल और एम्बुलेंस 108 की मदद से मोटरसाइकिल चालक को जिला अस्पताल होशंगाबाद पहुंचाया गया। मौके से फरार कंटेनर को थाना केसला के स्टाफ द्वारा सुखतवा के आगे से पकड़ लिया गया।

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!