– एक सप्ताह में पानी होगा शुरू, नगरपालिका ने शुरू की गर्मी की तैयारी
इटारसी। बरसात से तवा नदी पर स्थित नगरपालिका का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को दोबारा शुरू किया जा रहा है। 01 सप्ताह के अंदर यहां से इटारसी में पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी। मेंटनेंस के अभाव में यह प्लांट अभी बंद था।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) ने आज इस प्लांट का निरीक्षण किया और यहां से पानी सप्लाई शुरू करने के निर्देश जलप्रदाय विभाग को दिए हैं। यहां पर मेंटेनेंस का कार्य 01 सप्ताह तक किया जाएगा और इसके बाद इटारसी को पानी सप्लाई शुरू हो जाएगा। यह सारी तैयारी गर्मी को लेकर की जा रही है, ताकि गर्मी में शहर में पानी की ज्यादा दिक्कत उत्पन्न ना हो सके।
आज दोपहर में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने नगर पालिका एई मीनाक्षी चौधरी और जल कार्य प्रभारी उपयंत्री आदित्य पांडे को साथ लेकर तवा नदी स्थित मेहराघाट प्लांट पर पहुंचे। इस दौरान जल कार्य के संजय दुबे, राजा मालवीय भी साथ थे। यहां उन्होंने इंटक बेल का निरीक्षण किया, इसके साथ ही उन्होंने तवा नदी में बनाई जा रही कैनाल का भी जायजा लिया।
इस कैनाल के जरिए इंटकबेल में तवा नदी का पानी लाया जा रहा है। इसके अलावा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया।
प्लांट की सफाई पेंटिंग के दिए निर्देश
नगरपालिकाध्यक्ष श्री चौरे ने यहां पर झाडिय़ों को लेकर नाराजी जताई। वहीं मकड़ी के जाले, खराब पेंट को लेकर नाराजी जताई। उन्होंने यहां साफ-सफाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
इनका कहना है
गर्मी में इटारसी शहर में पानी की दिक्कत न हो इसके लिए तवा नदी के मेहराघाट में बरसात से बंद प्लांट का मेंटेनेंस कराया जा रहा है। इसके जरिए 1 सप्ताह बाद शहर में पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। तवा नदी में पोकलेन के माध्यम से कैनाल बनाई जा रही है, यह कैनाल तवा नदी का पानी हमारे इंटरवेल पर लेकर आएगी, जिससे पानी की सप्लाई होगी।
पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी