इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव (General Minister Mukesh Galav) ने कहा है कि न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के खिलाफ जल्द ही आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि यूनियन निजीकरण के खिलाफ भी है। यूनियन के प्रयास से पाइंट्समेन की 12 घंटे से 8 घंटे की ड्यूटी हुई है, हमने कोर्ट से इसका आदेश कराने में भूमिका निभायी। वे यहां इटारसी में यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। यहां यूनियन ने उनका आत्मीय स्वागत किया। गालव ने कहा कि हर रेलवे स्टेशन पर रेल बचाओ, देश बचाओ समिति का गठन होगा, साथ ही 12 जनवरी को युवा दिवस पर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यूनियन के महामंत्री के साथ मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल सचिव फिलिप ओमेन, जावेद खान, प्रीतम तिवारी, तरुण शुक्ला, इटारसी के चारों शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव प्रदीप मालवीय, दीपक कुमार, सुरेश धूरिया, राजू यादव मनोज रैकवार, उमेश निकम, अनुभव पाल, अमित तिवारी, एमके अग्रवाल, अमित सिंह, जितेंद्र गालर, रविन्द्र, चौधरी, आकाश, पंकज गुप्ता, सज्जन यादव, देवेंद्र मथुरिया, संदीप रामकुचे, भरत सिंह राजपूत, दीपा पठारिया, विद्या दास, राजकुमार परदेसी, तोशिब खान, सुनील मालिक, सहित महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे। हनुमान मंदिर के सामने रिजर्वेशन ऑफिस के पास सर्वप्रथम महामंत्री ने पूजा अर्चना कर सभा का आगाज किया। मंदिर के पास इटारसी के सभी युवाओं ने महामंत्री का फूल मालाओं ढोल पटाखों से स्वागत किया।