शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एनएच पर स्थित ईशान ढाबा से हजारों की शराब जब्त

ढाबा संचालक विकास मेषकर एव वीरेन्द्र पाटिल मौके से गिरफ्तार

होशंगाबाद। आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने नेशनल हाईवे (National Highway) पर स्थित एक ढाबे पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त (Illegal liquor seized) की है। बता दें कि नेशनल हाईवे के होशंगाबाद से सुखतवा तक ऐसे कई ढाबे हैं जहां बेखौफ शराब परोसी जा रही है। रैसलपुर से केसला के बीच के ढाबे तो इसके लिए कुख्यात हैं। यहां पुलिस की मिलीभगत से शराब का कारोबार चलता है, लेकिन आबकारी विभाग के द्वारा भी यहां छापामार कार्रवाई नहीं होने से मिलीभगत का संदेह होता है। आज जो कार्रवाई की गई है, ऐसी ही कार्रवाई लगातार होते रहना चाहिए, तभी इस कारोबार पर अंकुश लग सकेगा।

बता दें कि कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आज आबकारी टीम ने नेशनल हाइवे 69 पर स्थित एक ईशान ढाबा एवं रेस्टॉरेंट पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त की है। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) ने बताया कि लगातार टेलीफोनिक सूचनाएं मिल रहीं थी कि ढाबों में अवैध शराब परोसी जा रही है। शिकायतों को विभाग ने गंभीरता से लेते हुए आज एनएच 69 रोड पर ईशान ढाबा एंड रेस्टोरेंट पर छापामार कार्यवाही की। यहां अवैध शराब पिलाने की सुविधा थी और एक केबिननुमा कमरे में शराब छिपाकर रखी गई थी। यहां से दो थैलों में 300 एवं एक अन्य बैग में 14 पाव इस प्रकार कुल 314 पाव देसी मदिरा सादा शराब के बरामद किए।

प्राप्त मदिरा की मात्रा 50 लीटर से अधिक होने के कारण ढाबा संचालकों विकास मेषकर एवं वीरेंद्र पाटिल को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों का अपराध गैर जमानती होने से न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत कर जेल वारंट पर जेल दाखिल कराया गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 30,000 है। कार्यवाही में व्रत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, उपनिरीक्षक हेमंत चौकसे, आबकारी मुख्य आरक्षक विजय सिंह राजपूत, राम दत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोदा, आबकारी आरक्षक धर्मेन्द्र बारंगे, राजेश गौर, मनोज रघुवंशी आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News