इटारसी। डोलरिया (Dolaria) थाना अंतर्गत पतलई नहर (Patlai Canal) के पास मंजीत राजपूत (Manjit Rajput) के खेत ग्राम पतलई से पुलिस (police) ने जुआ खेलते कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार (Arrested) कर 1800 रुपए नगद और ताश की गड्डी जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलई नहर के पास मंजीत राजपूत के खेत में जुआ खेल रहे भवानी (Bhavani) पिता गुट्टूलाल (Guttulal), 38 साल निवासी धरमकुंडी (Dharamkundi), संयम (Sainyam) पिता मधुसुदन गौर (Madhusudan Gaur)35, निवासी रनखेड़ा 3 विकास (Vikas) पिता रामगोपाल प्रजापति (Ramgopal Prajapati)30 निवासी सतवासा को हार-जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से 18 सौ रुपए नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त किये हैं।