इटारसी। पुलिस ने आज दोपहर करीब डेढ़ बजे आर-1 मॉल नयायार्ड के पास जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पकड़कर उनसे नगदी और ताश गड्डी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे बागेन्द्र उर्फ पप्पू महतो, इस्माइल शाह और यश ढोके को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश गड्डी के अलावा 1300 रुपए नगद जब्त किये हैं।