आज केवल 1 कोरोना मरीज मिला, पांच स्वस्थ हुए

Post by: Poonam Soni

इटारसी। करीब तीन माह बाद शहर में कोरोना के मामले में राहत मिली है। आज केवल एक मरीज ही कोरोना से संक्रमित मिला है, जो इटारसी अस्पताल में लिए रैपिड एंटीजन (Rapid antigen) के 84 टेस्ट में मिला है। आज आरटी पीसीआर के 35 सेंपल लिये गये जो जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गये हैं। अस्पताल में आज फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) में जांच कराने कुल 36 लोगों के पहुंचने से भी जाहिर हो रहा है कि कोरोना की विदाई की बेला है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आज केवल एक पॉजिटिव मरीज मिला है जिसे कोरोना किट दी गई। इसके अलावा 12 अन्य मरीजों को उनके लक्षणों के अनुसार दवा वितरित की गई।

केवल 17 मरीज भर्ती
एक वक्त सिविल अस्पताल के कोविड वार्ड और आईसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में पूरे 78 पलंग भरे थे और मरीजों को जगह भी नहीं मिल रही थी। हालात बदतर होते जा रहे थे। लेकिन, आज राहत की बात यह है कि 78 में से केवल 17 पलंगों पर मरीज भर्ती हैं और उनमें भी कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल 4 है। शेष 13 मरीज कोरोना संदिग्ध हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।

24 घंटे में केवल दो भर्ती
पिछले चौबीस घंटे की अवधि में सिविल अस्पताल में केवल दो मरीज भर्ती हुए हैं। अस्पताल से स्वस्थ होने पर 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया है जिनमें 3 संदिग्ध ठीक हुए हैं। और किसी मरीज को रैफर नहीं किया। पिछले 24 घंटे में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 15 मरीज हैं, जबकि 61 पलंग खाली है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!