मण्डीदीप से वीपीयू के दो रैक समान बांग्लादेश परिवहन किये 

Post by: Rohit Nage

भोपाल। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉ.आरएन मीणा के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयासों के परिणामस्वरूप भोपाल मंडल ने मण्डीदीप से वीपी रेक के माध्यम से बांग्लादेश को निर्यात यातायात की बुकिंग शुरू कर दी है।

IMG 20210920 WA0037यह मण्डल द्वारा एक नई पहल है, जिसने व्यापारियों को बांग्लादेश जाने वाले माल के लिए परिवहन का एक आर्थिक, सुरक्षित, त्वरित और विश्वसनीय साधन प्रदान किया है। मंडीदीप से अब तक इस तरह के दो रेक लदान किए जा चुके हैं जिसमें मुख्य रूप से कॉटन रोल्स, कॉटन थ्रेड और फैब्रिक शामिल थे। कुल लदान 1108 टन से रेलवे को रुपये 57.51 लाख की आमदनी हुई। भोपाल मंडल की व्यवसाय विकास इकाई (बीडीयू) ने भोपाल मंडल के लोडिंग बास्केट को बढ़ाने और विविधता लाने के लिए बड़े पैमाने पर विपणन प्रयास किए हैं। संभावित ग्राहकों तक पहुंचना और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ संवाद स्थापित करना। इस लाइन में यह ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली एक नई सेवा है जिसमें उनके पास अपनी परिवहन आवश्यकता के लिए एक लागत प्रभावी और त्वरित समाधान है। भोपाल मंडल अपने ग्राहकों की सेवा करने और उन्हें उनकी आवश्यकताओं और आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुल 10 इंडेंट पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें से पहला रेक 31 अगस्त 2021 को तथा दूसरा रेक 18 सितंबर 2021 को भेजा गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!