वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बदलाव, अब यहां भी होगा टीकाकरण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। अब गुरुनानक पब्लिक स्कूल (Guru Nanak Public School) में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। कल जारी कार्यक्रम में गुरुनानक स्कूल का नाम नहीं था, आज सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का कोटा कम करके उसे गुरुनानक स्कूल को दिया है। अब शहर के पांच सेंटर्स पर टीकाकरण होगा।मिली जानकारी के अनुसार शहर में वैक्सीन एक हजार ही मिली हैं। पहले सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph’s Convent School) में 400 वैक्सीन लगना थी, अब यहां 250 करके 150 गुरुनानक स्कूल को दी जा रही हैं। पुरानी इटारसी त्रिशलानंदन गार्डन (Old Itarsi Trishalanandan Garden) में पूर्व की तरह 200, नूर हक स्कूल (Noor Haq School) में 200 और बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला (Boys Higher Secondary School Peepal Mohalla) में 200 वैक्सीन मिलेंगी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!