वैश्य महाम्मेलन ने नन्हे-मुन्नों संग मनाया बाल दिवस

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वैश्य महाम्मेलन की महिला इकाई इटारसी ने वार्ड 32 की आंगनबाड़ी में नन्हे-मुन्ने बच्चों के संग बाल दिवस मनाया।

इस अवसर पर बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, साथ ही बच्चों की रेस, फ्रॉग रेस, जंपिग रेस, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी बच्चों को पुरस्कार, चॉकलेट्स, बिस्किट्स आदि दिये गए। नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही बच्चों के लिए स्पोट्र्स बहुत ही आवश्यक है। आउटडोर गेम्स से बच्चों की सोशल स्किल में सुधार होता है, उनकी क्रिएटिविटी बढ़ती है तथा अनुशासन की भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर ज्योति खंडेलवाल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास हेतु खेलकूद अत्यन्त आवश्यक है। कार्यक्रम में श्रद्धा अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल के साथ ही डॉली गुप्ता, नीति जैन, शिल्पा अग्रवाल, शोभा नाईक आदि की विशेष उपस्थिति रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा गायकवाड़, आंगनबाड़ी सहायिका तारा सोनी, आशा कार्यकर्ता मीना नगाइच का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!