ग्राम भीलाखेड़ी में विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान (Saraswati Vidya Pratishthan) द्वारा आयोजित विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्राम भारती द्वारा संचालित शिशु/विद्या मंदिर में पाटी पूजन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सोलंकी (Jitendra Singh Solanki) के मुख्यातिथ्य एवं सेवानिवृत प्राचार्य देवी प्रसाद (Devi Prasad) की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की भूमिका कुमारी सारिका (Sarika) ने एवं स्वागत भाषण कुमारी माया (Maya) ने दिया।
उत्सव प्रभारी राम गोपाल शर्मा (Ram Gopal Sharma) ने बताया कि संस्कार में लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने पं राजकुमार पटेरिया (Rajkumar Pateria) के मार्गदर्शन में वैदिक विधि से पाटी पूजन किया। मुख्य यजमान उमेश पटैल (Umesh Patel) तथा श्रीमती कविता प्रखर मालवीय (Smt. Kavita Prakhar Malviya) थे। विशिष्ट अतिथि मोहनदास पटवारी (Mohandas Patwari) का कोरोना काल में समाज सुरक्षा हेतु बचाव ही इलाज है थीम पर काम करते हुए 5 करोड़ राम नाम लेखन पर सम्मान किया। आभार कुमारी आरती पटैल (Aarti Patel) ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!