इटारसी। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय प्राथमिक जांच केंद्र सिंधी कॉलोनी गली नंबर 1 इटारसी और बाबा गोदड़ी वाला धाम के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों की आंखों का परीक्षण किया गया।
आज सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्रपुरा पुरानी इटारसी में निशुल्क बच्चों की आंखों की जांच का कैंप लगाया जिसमें कक्षा 1 से लेकर दसवीं तक के 150 बच्चों की आंखों की जांच की गई जिसमें 45 बच्चे दृष्टि दोष पाए गए। डॉ. सत्यवीर आंख विशेषज्ञ, हेल्थ वर्कर कनक ठाकुर, गोदड़ी वाला धाम सचिव सनमुखदास चेलानी एवं स्टाफ का सहयोग रहा।