इटारसी। शहर के अतुलकर परिवार ने आज सिविल अस्पताल (hospital) को एक व्हीलचेयर भेंट की है। मंगलदास अतुलकर की पुण्यतिथि पर व्हील चेयर भेंट की और अस्पताल में मरीजों के लिए फल भी भेंट किये हैं। इस अवसर पर शासकीय अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr.RK Choudhary) एवं रोगी कल्याण समिति में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (MLA representative Bharat Verma) और स्टाफ मौजूद था।