बांद्राभान के वृद्धाश्रम में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राज्य आनंद संस्थान विभाग के जिला नर्मदापुरम के तत्वावधान में तवा और नर्मदा नदी के संगम स्थल बांद्राभान स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे वरिष्ठजनों सामाजिक न्याय दिवस पर उनके जिंदगी के अनुभव पर बात की गई। सबसे पहले उनसे अभी तक की जिंदगी के अनुभव जाने, उनकी आप बीती कहानी सुनी और फिर उनको आज के दिन को पूरे विश्व में विश्व सामाजिक न्याय दिवस क्यों मनाया जाता है, इसकी जानकारी दी गई।

राज्य आनंद संस्थान की मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह, अश्वनी मालवीय सहित आनंदक सहयोगी राकेश भट्ट और नेहा शुक्ला ने भी अपने विचार उनके समक्ष रखे। बुजुर्गों को आश्वस्त किया कि उनको अगर कहीं कोई भी न्याय संबंधी सहयोग लग रहा है, तो हम पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे। वृद्धाश्रम की संचालिका निर्मला माथेनकर ने बताया कि वहां दो लोगों को आंखों मे दिक्कत है, एक को आंख में जाला है और दूसरे को रंतोंधी। उनके ऑपरेशन के सहयोग के लिए बोला गया तो सुमन सिंह ने अपनी ओर से उसमे पूरे सहयोग की बात की। सभी ने साथ मिलकर कुछ पल आनंद के साथ बिताये। पूरी आनंदक टीम ने रमेश साहू को अपनी जगह इस पुनीत कार्य हेतु देने पर उनका अभिनन्दन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!