स्थाई वारंटी गिरफ्तार
होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के निर्देश एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिले भर में वारंटियों को गिरफ्तार करने अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रंखला मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने स्थाई वारंटी रामदास उर्फ बड्डा पिता बाबूलाल केवट को को मागरोल से गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी जन्माष्टमी के अवसर पर अपने घर पर आने वाला है। इसी सूचना के आधार पर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक डेलाराम ठोके, प्रधान आरक्षक महेश श्रोती को आरोपी को गिरफ्तार करने रवाना किया गया। बताया गया कि आरोपी के विरुद्ध दो स्थाई वारंट थे जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार
जिला पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी उमाशंकर यादव के नेतृत्व में टीम ने चांदला चौराहा के पास से एक युवक को मोटरसाइकिल से अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से तीन पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। आरोपी सहित अवैध शराब को बाबई पुलिस को आगामी कारवाई के लिए सौंप दिया गया है।