कारसेवको (Karsevko) का किया सम्मान

Post by: Manju Thakur

Updated on:

बनखेड़ी। बनखेड़ी रामजानकी मंदिर (Ram Janki Mandir) में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल (Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओ ने श्रीराम नाम और हनुमान चालीसा का जाप किया। उसके बाद बजरंगदल के विभाग सुरक्षा प्रमुख आशीष राय (Ashish Rai) और शरद नामदेव ने बनखेड़ी के सभी पुराने कारसेवको का नारियल और केसरिया गमछे से सम्मान किया।
पुराने कारसेवक (Karsevko) में राधाकिशन मोकाती, अंतराम साहू, पुरषोत्तम कुशवाहा, हल्केभैया विश्वकर्मा, सुनील कोठरी, अशोक सांवल , अन्ना जोशी , सुशील सोनी सहित लगभग 25 लोगो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर टीकाराम गढ़वाल, जीवनलाल साहू, धुव उरहा, शेरसिंह रघुवंशी, कमलेश नामदेव ,सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। बजरंगदल के विभाग सुरक्षा प्रमुख आशीष राय ने बताया कि फिज़िकल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कारसेवको का सम्मान घर घर जाकर किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!