होशंगाबाद। विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रशासन का हरेक विभाग मुस्तैद है, जहां अवैध शराब कारोबारियों पर विभाग शहर और गांव में लगातार कार्रवाई कर रहा है तो जल के रास्ते पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इसी का नतीजा है कि आज नर्मदा से अवैध शराब लेकर आ रहे युवक को टीम ने धर दबोचा है।
कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आज शाम को वाटर एसएसटी दल के साथ आबकारी की स्पेशल टीम ने नर्मदा नदी में गश्त के दौरान राजघाट के पास पल्ले पार से अवैध शराब लेकर आया एक आरोपी चंद्रशेखर मांझी पिता खेमचंद मांझी से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया। इसके साथ साथ नर्मदा किनारे घाटों में कोरी घाट, विवेकानंद घाट से लेकर भीलपुरा तक नर्मदा पार से आने वाली शराब की रोकथाम के लिए सघन रूप से वाटर एफएसडी दल के साथ मोटर बोट के द्वारा सघन रूप से दबिश एवं तलाशी की कार्रवाई की गई। इस प्रकार की निगरानी एवं दबिश की कार्यवाही लगातार 24 घंटे की जा रही है। तलाशी की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त होशंगाबाद ए वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा, रामदत्त शर्मा एवं आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, कोतवाली होशंगाबाद के प्रधान आरक्षक मनोज सिंह का योगदान था।