किसने कहा, तहसील को सूखा घोषित करें

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय किसान संघ ने किसान की समस्याओं के निराकरण करने एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार पूनम साहू को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला मंत्री संतोष पटवारे ने बताया कि वर्तमान में किसानों की आशा के अनुरूप वर्षा नहीं हुयी है तथा फसलें सूखने की कगार पर आ चुकी हैं। अगर भविष्य में सीमांत वर्षा होती है तो इटारसी तहसील को सूखा घोषित किया जाए। वर्तमान समय में तहसील क्षेत्र के किसान सूदखोरों के भंवरजाल में फंस चुके हैं, सूदखोर मनमाने ब्याज से किसानों से पैसे की वसूली की जा रही है जो कि अनुचित है। इससे किसान आत्महत्या जैसे कदम उठा लेता है। शीघ्र ही ग्राम स्तर पर समिति बना कर अवैध सूदखोरों पर कार्यवाई की जाए। धान एवं मक्का की बोवनी चल रही है। ऐसे में 10 घंटे बिजली प्रदान की जाए। जंगली जानवरों जैसे हिरण, सुअर आदि फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, अत: शीघ्र ही वन विभाग को सूचित कर उचित कार्यवाई की जाए जिससे समय रहते हुए फसलों को नुकसान से बचाया जाए। खरीफ फसलों की देखरेख एवं उचित सलाह हेतु ग्राम सेवकों को सूचित किया जाए। इटारसी तहसील में पटवारी कक्ष बनाया जाए जिससे किसानों को यहां वहां न भटकना पड़े। भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे ने बताया कि शीघ्र ही किसानों की समस्त मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा। ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष उदय पाण्डे, मोरसिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, शंकर सिंह पटैल, लखनलाल चौधरी, श्यामकिशोर लौवंशी, रंजीत चौरे, नेपाल यादव, हितेष लौवंशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!