नि:शक्त जोडों का होगा विवाह, 10 जोडों में बनी सहमति

नि:शक्त जोडों का होगा विवाह, 10 जोडों में बनी सहमति

होशंगाबाद। आज जनपद पंचायत होशंगाबाद के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय नि:शक्तजन विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत होशंगाबाद व नगर पालिका होशंगाबाद के तत्वधान में आयोजित नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन में कुल 78 नि:शक्त विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिनमें से 10 नि:शक्त युवक युवतियों के जोडे बनें जिन्होंने विवाह के लिए सहमति प्रदान की। विवाह मई माह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत आयोजित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय व नि:शक्त कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती प्रमिला वाईकर ने बताया कि नि:शक्त परिचय सम्मेलन में कुल 78 युवको व युवतियो ने अपना रजिस्ट्रेशन विवाह हेतु कराया है। जिनमें शहरी क्षेत्र के 24 युवकों एवं 5 युवतियो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया वहीं ग्रामीण क्षैत्र से 37 युवको व 12 युवतियो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, कुल 78 लोगो ने विवाह हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 10 युवक व युवतियों ने आपस में विवाह करने की सहमति प्रदान की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!