पकड़ी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में देहात पुलिस थाना प्रभारी आशीष पवार ने खनिज माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला रखा है।
थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि गश्ती के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है। खनिज माफिया ने रेत के ऊपर चार इंच तक मिट्टी की परत चढ़ा दी थी जिससे कि पुलिस समझे कि ट्राली चालक मिट्टी लेकर जा रहा है। देहात थाना प्रभारी की कार्रवाई से चालक ट्राली छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्राली को थाने लाकर खड़ा करा दिया है। मामला खनिज विभाग को जांच के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!