बनखेड़ी। शनिवार को नगर एवं पूरे प्रदेश में धारा 144 लगी हुई थी, जब प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने के लिए अपील कर रहा था, पूरा प्रशासन अलर्ट था। तब बनखेड़ी राजस्व, पुलिस एवं नगर परिषद अमले द्वारा बिना कोई सूचना के छोटे दुकानदार, चाय पान एवं फल वालों की दुकानों को हटाया गया। यही स्थिति बनखेड़ी के नयाखेड़ा क्षेत्र में रही, जहां पर भी छोटे छोटे दुकानदार की दुकानें हटाई गई एवं बड़े लोगों को हिदायद दी । सवाल ये उठता है कि ऐसे संवेदनशील समय में अगर कोई अप्रिय घटना होती तो प्रशासन क्या करता। क्योंकि थाने का पूरा बल अतिक्रमण की मुहिम में और महुआ पेड़ की सुरक्षा में तैनात था। अतिक्रमण की मुहिम में तहसीलदार सुशील वर्मा, थाना प्रभारी शंकरलाल झरिया, बनखेड़ी थाने का पुलिस बल एवं नगर परिषद टीम शामिल थी।