इटारसी। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन के महाप्रबंधक शैलेंद्र के सिंह एवं भोपाल मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर, सीईई डॉक्टर डीके गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा विद्युत लोको शेड के निरीक्षण के चलते विश्व पर्यावरण दिवस पर गार्डन में वृक्षारोपण कार्य किया एवं नवनिर्मित भंडार गृह और थ्री फेस लोको ट्रेनिंग मॉड्यूलर 6 नॉन मोशन मिनी सिमुलेटर 8 का उद्घाटन भी किया गया।
कोविड-19 के चलते लॉक डाउन के दौरान रेल कर्मचारियों द्वारा बनाए गए मॉडल एवं ई लाइब्रेरी एप को पब्लिश किया गया। शेड में कार्यरत माह के सभी उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। शेड की सफाई रख-रखाव की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सामूहिक रूप से शेड के सभी सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को 50,000 के अवार्ड की घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर वांछित खरे ने सभी कर्मचारियों को अच्छे कार्य की सराहना करते हुए सभी को बधाई प्रेषित की।