संगीत की उपादेयता पर हुआ विमर्श

संगीत की उपादेयता पर हुआ विमर्श

बीएड वर्धमान कालेज में विचार गोष्ठी
इटारसी। वर्धमान कालेज में पाठ्य सहगामी क्रियाओं में संगीत विद्या की उपदेयता पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कालेज के सभागृह में किया।
सरस्वती वंदना डीएड छात्र अध्यापिका सुरभि दास ने प्रस्तुत की, स्वागत गान की प्रस्तुति मोनिका ठाकुर एवं एकता कैथवास ने दी। विचार अभिव्यक्ति की श्रंखला में संगीत गतिविधि समिति प्रभारी रेखा रावत ने पाठ्य सहगामी क्रियाओं में संगीत विद्या की उपदेयता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण पर बल दिया। प्रशिक्षणार्थियों अनु पाठक, हिना सेठी, भाईजी अहिरवार, शिव प्रसाद मौर्य ने विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूतपूर्व छात्रा अध्यापिका गायत्री चौरे ने गायन और भजन की प्रस्तुति दी तथा कविता के माध्यम से विचार अभिव्यक्त किये। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. पीके पाटिल ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को संगीत से संबंधित जानकारी देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन ‘हम होंगे कामयाब गीत से किया जिसे कविता मेहरा, नेहा रघुवंशी, सीमा सोलंकी, आरती बड़ौने ने प्रस्तुत किया। संचालन रईसा खानम ने, आभार पूजा सराठे ने माना।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!