होशंगाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग में ऐसे स्थान जहां दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक होती हैं, वहां ब्लाइंड स्पाट चिह्नित किया जाएगा। शहर के भीतर भी ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जाएगा।
सड़कों पर सुरक्षित यातायात के उद्देश्य से नर्मदापुरम संभाग के कमिश्रर रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिलों होशंगाबाद, बैतूल और हरदा के कलेक्टर, एसपी और जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश देकर इन पर अमल करने को कहा है। कमिश्रर ने सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक सुधार करने संंबंधित जिला एजेंसियों के साथ बैठक कर कार्रवाई करने को कहा है।