होशंगाबाद। मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चौथे दिन भी युद्ध स्तर पर जारी रही। नगर में न्यायालय के आदेश के तहत अतिक्रमण हटाने हेतु मुहिम सीएमओ अमर सत्य गुप्ता के नेतृत्व में निरंतर चलायी जा रही है।
आज नगर पालिका अमले एवं प्रशासन के सहयोग से तहसील कार्यालय से अमर चौक क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सीएमओ अमर सत्य गुप्ता ने बताया आज शनिवार को को सतरास्ते से इंद्र चौक से हलवाई चौक एवं इंद्रा चौक से जिला सहकारी बैंक तक और मीनाक्षी चौक से सतरास्ते तक के अतिक्रमण हटाये जाएंगे। अत: समस्त व्यावसायिओं से एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण हटाकर सहयोग करें, अन्यथा नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने पर जुर्माना वसूला जाएगा इसकी संपूर्ण जबावदारी अतिक्रमणकारियों की होगी। आज अतिक्रमण अमले में सहायक यंत्री आरसी शुक्ला, प्रभारी सहायक यंत्री रमेश वर्मा, आरआई पंकज बरगले, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोना, उपयंत्री जयंत गोरखेड़े शामिल रहे।