होशंगाबाद। म.प्र. शासन के राजस्व विभाग के निर्देशानुसार होशंगाबाद जिले में जिला स्तर पर सूखा पूर्वानुमान एवं मानीटरिंग प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। सूखा पूर्वानुमान एवं मानीटरिंग समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया है। समिति में सदस्य सचिव के रूप में प्रभारी अधिकारी राहत शाखा है। साथ ही सदस्य के रूप में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला व बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी – शहरी विभाग अभिकरण, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, जिला योजना अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख है।