बनखेड़ी। सामाजिक संस्था सर्वोदय (Sarvodaya social organization) द्वारा रामदेव शुगर मिल के सहयोग से सूखे कुएं (Well) को पुनर्जीवित करने और उसमें जल संरक्षण करने की प्रेरणा ग्रामीण स्तर पर जा जाकर ग्रामीणों देने का कार्य किया था। वर्षा के जल को कैसे सहेजा जाए, सूखे कुए को जल संरक्षण का माध्यम किस तरह से बनाया जाए, सूखे कुओं को कचरा घर से मुक्ति दिलाते हुए उनमें वर्षा जल किस तरीके से डाला जाए? इस बात का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसका जमीनी स्तर पर असर दिखाई देने लगा है। ग्राम मछेरा खुर्द के कृषक रज्जू पररसिया (Rajju Paaasiya) द्वारा सूखे कुएं में वर्षा जल डालकर कुएं को रिचार्ज किया गया है। रज्जू पररसिया ने बताया की सामाजिक संस्था सर्वोदय द्वारा किए गए कार्य से प्रेरणा लेते हुए मैंने भी अपने सूखे हुए को वर्षा जल संरक्षण का माध्यम बनाया। उनके इस सराहनीय प्रयास की सभी सामाजिक बंधुओं ने सर्वत्र प्रशंसा की।