नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Teerth Darshan Scheme) के अंतर्गत जिले से 150 तीर्थयात्रियों का जत्था विशेष ट्रेन से रामेश्वरम (Rameshwaram) के लिए रवाना किया। रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम (Railway Station Narmadapuram) में सभी यात्रियों का स्वागत करने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पहुंचे। इस दौरान तीर्थयात्री तथा उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। वहीं यात्रियों के भोजन तथा नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।
जिले से ट्रेन तीर्थ स्थल रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। तीर्थययात्रा रवाना होने से पूर्व नगर पालिका नर्मदापुरम के प्रांगण में तीर्थयात्रियों का स्वागत विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) तथा अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने फूलमालओं से किया। नर्मदापुरम जिले के लिए 150 बर्थ आवंटित की गई हैं। तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से जाने वाले जिले के बुजुर्गों और उनके परिजनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा था। नगर पालिका कार्यालय के समक्ष यात्रियों को उनकी टिकट प्रदान की गई। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से हमारे बुजुर्ग आसानी से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने देश के विभिन्न तीर्थों का दर्शन इन वरिष्ठ नागरिकों को करा दिया है। अब हवाई यात्रा से भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि यह योजना वास्तव में बहुत ही अच्छी योजना है। बुढ़ापे में हर बुजुर्ग तीर्थ यात्रा करना चाहता है लेकिन अनेक परेशानियां होने से नहीं कर पाते हैं। शासन द्वारा यह यात्रा नि:शुल्क कराई जा रही है। शासन के कर्मचारी इन यात्रियों के साथ जाते हैं, जिससे उनकी हर सुविधा का ध्यान दिया जाता है। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सीएमओ नवनीत पांडे, सभी पार्षद तथा नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।