मददगार आर्मी की स्वरोजगार ट्रैनिंग प्राप्त 380 को मिले प्रमाण पत्र

मददगार आर्मी की स्वरोजगार ट्रैनिंग प्राप्त 380 को मिले प्रमाण पत्र

इटारसी। एक माह से चल रहे मददगार आर्मी (Madadgar Army) के निशुल्क स्वरोजगार ट्रेनिंग केंप (Free Self Employment Training Camp) का समापन हो गया। कैंप के माध्यम से 380 लोगों ने निशुल्क प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर आपरेटिंग, फोर व्हीलर ड्रायविंग, इलेक्ट्रिशियन, लेडीस ट्रेलर, अचार पापड़, डायरेक्ट सेलिंग, फोटोग्राफी सिखाये गये। सभी लोगों को सर्टिफिकेट वितरण किया।

मददगार आर्मी के जिलाध्यक्ष आरिफ खान (Arif Khan) ने बताया कि समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) ने कार्यों की प्रशंसा कर कहा कि ट्रेनिंग कैंप में सभी धर्म के लोगों को ज्यादा महिलाओं और बच्चियों को ट्रेनिंग दी गई।
विशिष्ट अतिथि आरिफ मसूद  (Arif Masood) विधायक ने भी मददगार आर्मी द्वारा दिए इस प्रशिक्षण का दिल खोलकर स्वागत किया और मददगार आर्मी को जो भी जरूरत इस नेक काम करने में पड़ेगी उसकी पूरी मदद का आश्वासन दिया।

कोरोना वारियर्स (corona warriors) का सम्मान भी किया

कोरोना काल में जिन समितियों ने अच्छा कार्य किया था समाज सेवा की लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े थे जैसे सचखंड लंगर सेवा समिति और पशुपति धाम मंदिर समिति मेहरबान सिंह चौहान का भी सम्मान किया। इन्होंने निस्वार्थ हर वर्ग के लोगों के की मदद की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पिपरिया अर्जुन पलिया, दीपक हरि नारायण अग्रवाल, शेष मेहरा, मेहरबान सिंह चौहान, हर्षित गुरु, नीलम गांधी, आमीन राईन, रमेश बामने, मयूर जयसवाल, जितेंद्र सोलंकी, निसार अहमद सिद्दीकी, अथर खान, परवेज भाई, मुन्ना पठान, अलीम राइन आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अजहर खान, आशा सोनी एवं सोहेल अली ने किया। शेख शकील, राशिद खान, साजिद मलिक, हसन शिकोही, हफीज खान, सलमान खान, शेख अकील, शेख महबूब, सौरभ मेहरा, नजमा बी, संजय ठाकुर, इमरान खान, योगेश कहार, मो.आमिर, जुनेद ताजी एवं अंजुमन कमेटी के सदर निसार अहमद सिद्दीकी के योगदान पर सभी का आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!