रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कांग्रेस ऐसे करेगी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों का चयन

27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों को दी जाएगी टिकट

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने आगामी नगर पालिका, नगर निगम (Municipality) और नगर पंचायत (Municipal Corporation) चुनाव में प्रत्याशी चयन हेतु निर्देशिका जारी कर दी है।
उम्मीदवारों का चयन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा जिसमें संबंधित जिलाध्यक्ष (शहर एवं ग्रामीण) महिला कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं एनएसयूआई अध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनीत प्रभारी एवं सह प्रभारी भी इस समिति में शामिल रहेंगे। स्थानीय स्तर पर इस समिति द्वारा प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 27 प्रतिशत उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग से हों। उच्चतम न्यायालय के फैसले के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस (Congress) पार्टी पूर्णत: चुनाव में भागीदारी के लिए तैयार है ।
पार्टी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि कमलनाथ प्रत्येक नगर पालिका एवं नगर निगम स्तर पर प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति शीघ्र करेंगे जो चयन समिति का गठन कर बैठक आयोजित करेंगे। प्रथम बैठक में संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानकारियां एकत्र की जाएंगी उसके बाद विभिन्न बिमर्षों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन कर पार्टी द्वारा उनकी घोषणा की जाएगी। उक्त जानकारी कमलनाथ के निर्देश से प्रदेश संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने जारी करते हुए जिला कमेटियों को प्रारूप अनुरूप समिति के गठन हेतु निर्देशित किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News